कजरी तीज पर गोंडा में एशिया का सबसे विशाल शिवलिंग पृथ्वी नाथ मंदिर में पूजन को उमड़ी लाखों की भीड़

पृथ्वी नाथ मंदिर में भीमेश्वर महादेव व गोण्डा के दुखहरन महादेव के जलाभिषेक को लेकर लाखो  कांवड़िये की उमडी भीड

पृथ्वीनाथ मन्दिर भीमेश्वर महादेव एशिया का सबसे बडा शिवलिंग साढे पांच फुट जमीन से ऊपर जमीन के अन्दर 64 फिट

 

गोंडा। कजरी तीज पर शुक्रवार को खरगूपुर स्थित पांडव कालीन भीमेश्वर महादेव मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक किया।जलाभिषेक के लिए गुरुवार से ही कांवड़ियों का जत्था पृथ्वी नाथ मंदिर परिसर में एकत्र होने लगा था।ये सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। भादों मास के शुक्लपक्ष तृतीया पर शुक्रवार को जिले में कजरी तीज पर्व श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।रात में हुई बारिश और दिन में चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी भी श्रद्धालुओं के आस्था को डिगा न सकी।प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी खरगूपुर के ऐतिहासिक पांडवकालीन पृथ्वी नाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली।

मौसम की परवाह किए बगैर कांवड़ियों का जत्था पैदल ही पृथ्वीनाथ मंदिर पहुंचा।जहां कांवड़ियों ने अपने आराध्य देव का दुग्ध, गंगाजल, शहद, रोली, चंदन, अक्षत, बेलपत्र, मदार, धतूरा, गांजा के साथ ही सरयू नदी से जल लाकर जलाभिषेक किया।बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण मंदिर परिसर से लेकर खरगूपुर नगर तक वाहनों की कतारें देखने को मिलीं।वहीं महिलाओं ने माता गौरी व भगवान गणेश को सिंदूर व अक्षत चढ़ाकर विधिविधान पूर्वक पूजन कर सदा सुहागिन रहने का आशीर्वाद मांगा।

कजरी तीज पर पृथ्वी नाथ मंदिर परिसर में उमड़े श्रद्धालुओं के हुजूम को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये थे।गत वर्ष की तुलना में इस बार यातायात, पार्किंग व महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था की लोगों ने सराहना की। प्रशासन की ओर से पेयजल के लिए टैंकर, चिकित्सा व्यवस्था के लिए कैंप व खोया पाया केंद्र बनवाया गया था।

 

एशिया का सबसे विशाल शिवलिंग पृथ्वी नाथ मंदिर

 

जिले के खरगूपुर नगर पंचायत से पश्चिम दिशा में स्थित पृथ्वीनाथ मंदिर में भगवान शिव के साक्षात दर्शन होते हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार, पांडवों के अज्ञातवास के दौरान यहां भीम द्वारा स्थापित साढ़े पांच फुट ऊंचा एशिया महाद्वीप का सबसे विशाल व अद्भुत शिवलिंग है।महाभारत काल में युधिष्ठिर सहित पांचों पांडव अपनी मां कुंती के साथ यहां पर आए थे। इस क्षेत्र के लोग ब्रह्म राक्षस से पीड़ित थे।भीम ने उसका वध कर दिया था।अभिशाप से मुक्ति पाने के लिए उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के मार्गदर्शन के बाद शिव की उपासना के लिए शिवलिंग की स्थापना की थी।

 

जमीन के अंदर 64 फीट गहराई

 

पुरातत्वविदों की मानें तो एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा शिवलिंग है।जिसकी जमीन के अंदर 64 फीट गहराई ,जबकि जमीन के ऊपर अरघे समेत साढ़े पांच फीट ऊंचा है।जानकारों की मानें तो खरगूपुर के राजा गुमान सिंह के अनुमति से यहां के पृथ्वी सिंह ने मकान निर्माण के लिए खुदाई शुरू की, उसी रात स्वप्न में पता चला कि जमीन के नीचे सात खंडों में शिवलिंग है। स्वप्न के अनुसार उन्होंने इस मंदिर का निर्माण कराया तभी से इस मंदिर का नाम पृथ्वीनाथ मंदिर पड़ा। लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र होने के साथ ही पृथ्वीनाथ मंदिर वास्तुकला का अद्भुत नमूना है।

 

मंदिर के पुजारी जगदंबा प्रसाद तिवारी ने बताया कि वैसे यहां तो प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है। यद्यपि श्रावणमास व हर तीसरे साल पड़ने वाले अधिमास मे यहां लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं। महाशिवरात्रि पर्व व कजरी तीज के अवसर पर यहां की बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को करीब पांच से छह किलोमीटर तक बैरिकेडिंग करनी पड़ती है।

इनसेट

शहर के दुखहरण मन्दिर पर भी लाखो की संख्या मे कांवरिया पहुंच कर किया जलाभिषेक त्रेतायुग से जुडा इतिहास

 

गोणडा नगर के मध्य स्थित दुखहरण नाथ मंदिर का अतीत त्रेता युग से जुड़ा है। मान्यता है कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्म पर भगवान भोलेनाथ दर्शन करने गए हुए थे। वहां से वापस हाेते समय वह काफी खुश थे।

ऐसे में वह जिस स्थल पर ठहरे थे, उसे वर्तमान में दुखहरण नाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है।

कहा जाता है कि यहां पर पूजन करने से भोलेनाथ सबके दुखों का हरण कर लेते हैं। इसके प्रति लोगों की आस्था सर्वाधिक है। मंदिर की मुख्य प्राचीर के अगल-बगल दो अन्य छोटी-छोटी प्राचीर हैं, जिससे मंदिर आकर्षक व भव्य लगता है। कजली तीज के मौके पर तो यहां हर वर्ष बड़ा मेला लगता है।शुक्रवार को पांच किलोमीटर लम्बी लाइनो मे लगभग श्रंधालू कांवरियो ने जलाभिषेक कर पूजन कर मनवांछित फल की कामना की है।

मंदिर के महंत रुद्रनारायण गिरि का कहना है कि इस मंदिर का अतीत भगवान शिव के अयोध्या आगमन से जुड़ा हुआ है। यहां भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग स्थापित है।

सरयू घाट से लेकर पृथ्वीनाथ मंदिर व दुखहरन मन्दिर तक भारी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन ने 4 जोन बीस सेक्टरो मे सुरक्षित जलाभिषेक को लेकर बाटा था जिसमे 4 अपर पुलिस अधीक्षक 13 सीओ 29 थाना प्रभारी भारी पुलिसबल महिला कॉन्स्टेबल जल पुलिस सीसीटीवी कैमरे ड्रोन कैमरे अर्धसैनिक बल सहित स्वयं पुलिस अधीक्षक, डीएम,कमिश्नर,डीआईजी पल पल की खबर ले रहे थे।मन्दिर मार्ग पर आने वाले मार्गो का रूट डायवर्जन कर छोटे बडे सभी वाहन प्रतिबन्धित किये गये थे।

Back to top button