कुआनो नदी में युवक पैर फिसलने से नदी में डूबा

कुआनो नदी में युवक पैर फिसलने से नदी में डूबा

उप्र बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बढ्या घाट पर कुआनो नदी में मछली पकड़ने गया एक युवक पैर फिसलने से नदी में गिर गया, जिससे वह डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कराई, मगर अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान रोक देना पड़ा।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के डमरुआजंगल ग्राम पंचायत के करवनिया पुरवा निवासी 30 वर्षीय अजय निषाद पुत्र राम सुरेश रविवार की दोपहर गांव के एक बालक संग मछली पकड़ने गया था। मछली पकड़ने के लिए जब उसने नदी में जाल डाला तो जाल गहरे पानी में फंस गया। जाल निकालने के प्रयास में वह नदी के पानी में डूबने लगा।
यह देख उसके साथ गए बालक ने शोर मचाया और गांव में पहुंचकर घटना की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना वाल्टरगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी, उपनिरीक्षक हजारी प्रसाद ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कराई, लेकिन सफलता नहीं मिली। बताया कि अंधेरा हो जाने के कारण सर्च अभियान में दिक्कत आ रही है।

Back to top button