Basti News: ग्राम प्रधान व सचिव 7.53 लाख रूपये किया गबन डीएम ने प्रधान का वित्तीय व प्रशाासनिक अ​धिकार किया सीज

Basti News: ग्राम प्रधान व सचिव 7.53 लाख रूपये किया गबन डीएम ने प्रधान का वित्तीय व प्रशाासनिक अ​धिकार किया सीज

उप्र, बस्ती जिले में बनकटी विकास खंड के ग्राम पंचायत भैंसा पांडेय में सरकारी बजट के दुरुपयोग और पदीय दायित्वों में मनमानी से जुड़ी शिकायतों की जांच के बाद की प्रधान प्रभावती देवी का जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार सीज कर दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव के साथ मिलकर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर 7,35,553 रुपये का गबन किया है।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान के शक्तियों का प्रयोग और कार्यों का संपादन करने के लिए ग्राम पंचायत सदस्यों की तीन सदस्यीय समिति का गठन करने का निर्देश दिया है। प्रकरण की अंतिम जांच के लिए पीडी, डीआरडीए को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
बनकटी विकास खंड के भैंसा पांडेय गांव निवासी अनिरुद्ध कुमार पांडेय ने ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों की जांच के संबंध में लोक आयुक्त के वहां परिवाद दाखिल किया गया था। लोक आयुक्त ने प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। उसी क्रम में प्रकरण की जांच के लिए जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार तथा अधिशासी अभियंता सिंचाई की तीन सदस्यीय टीम गठित कर प्रकरण की जांच कर आख्या उपलब्ध कराने को कहा गया था। प्रकरण में उल्लिखित कार्यों की जांच के लिए आयुक्त बस्ती मंडल द्वारा भी मंडलीय टीएसी
अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को जांच के समय उपस्थित रहकर जांच कार्य को पूर्ण कराने की अपेक्षा की गई थी।
जांच कमेटी द्वारा चार सितंबर 2024 को खंड विकास अधिकारी बनकटी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, वर्तमान और तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, शिकायतकर्ता व ग्रामवासियों की उपस्थिति में स्थलीय व अभिलेखीय जांच की गई।
जांच के दौरान विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता पाई गई। कुल 7,35,553 रुपये के सरकारी धन का गबन पाया गया। प्रधान, सचिव व तकनीकी सहायक को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया। पर्याप्त समय बीतने के बाद भी सभी ने स्पष्टीकरण नहीं दिया।

Back to top button