प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल में घायल युवक की मौत

युवक की हत्या मामले में आठ गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल में घायल युवक की मौत के बाद लालगंज थानाक्षेत्र के शोभनपार गांव में तनाव व्याप्त है। एहतियातन गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। उधर, पोस्टमार्टम कराने के बाद युवक का शव भारी पुलिस बल के साथ गांव में ले जाया गया। जहां से क्षेत्र के टेढि़या घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। विवाद बढ़ने की आशंका में पुलिस पूरे दिन अलर्ट मोड में रही। लालगंज थाने के अलावा मुंडेरवा थाने की फोर्स भी गांव में डटी रही। गांव के लोगों में घटना को लेकर जबरदस्त गुस्सा है। लोगों का यहां तक कहना है कि घटना के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई होती तो ईंट-पत्थर चलाने की घटना न हुई होती। लालगंज थाना अंन्तर्गत लालगंज बाजार के पास स्थित मनोरमा कुआनो नदी के घाट पर शनिवार रात लगभग दस बजे ग्राम पंचायत शोभनपार के भटपुरवा पूरवा के लोग गांव में स्थापित प्रतिमा विसर्जन के लिए लालगंज घाट पर ले गए थे। जहां ट्राली खड़ी करके डीजे पर डांस करने लगे। तभी लालगंज थाना क्षेत्र के नेवारी ग्राम पंचायत के केवटहिया पूरवे के लोग अपने गांव में स्थापित प्रतिमा विसर्जन के लिए लेकर पहुंच गए। उन लोगों ने ट्राली हटाने को कहा तो शोभनपार के लोग ट्रॉली न हटाने पर अड़ गए। वह लोग कहने लगे कि आरती करने के बाद वहां से हटेंगे। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो गया। परंतु विसर्जन करके वापस लौटते समय लालगंज – महादेवा मार्ग पर गौरा धुंधा गांव के पास पहले से ही पहुंचे नेवारी ( केवटहिया ) के लोगों ने विसर्जन करके शोभनपार गांव के लोगों के ऊपर ईंट- पत्थर चलाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल शोभापार ग्राम पंचायत के भटपुरवा निवासी 56 वर्षीय होरीलाल पुत्र राम फेर, 26 वर्षीय रिंकू पुत्र राम शब्द, 16 वर्षीय कुलदीप पुत्र मंगरु व एक अन्य को जिला अस्पताल ले गई। जिला अस्पताल में हालत नाजुक होने पर रिंकू को गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। परिवार के लोग गोरखपुर ले गए लेकिन वहां डाक्टरों ने भर्ती करने से मना करते हुए लखनऊ मेडिकल कालेज भेज दिया। लखनऊ ले जाते समय छावनी थानाक्षेत्र के चौकड़ी टोल प्लाजा के पास रिंकू ने दम तोड़ दिया था।
एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना शामिल नामजद सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। आरोपियों में ग्राम पंचायत नेवारी (केवटहिया) के निवासी अनिल निषाद, महेश निषाद, रामबहाल निषाद, आशाराम, मंशाराम, गंगाराम, रामअवतार व रामभारत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि रिंकू की मौत के बाद एफआईआर की धारा बढ़ा दी गई है।

Back to top button