तमिलनाडु से चलकर श्री हनुमान छतरी यात्रा 28 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेगी
अयोध्या, पिछले एक दशक से भी अधिक समय से दक्षिण भारत के तमिलनाडु से आने वाली श्री हनुमान छतरी यात्रा इस वर्ष 28 दिसंबर को अयोध्या पहुंच रही है । उसी दिन हनुमान छतरी अयोध्या के हनुमान गढ़ी में अयोध्या के भगवान हनुमान को समर्पित की जाएगी ।
अखिल भारत हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने आज जारी बयान में यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बाबू के नेतृत्व में दक्षिण भारत का पचास सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल 28 दिसंबर को अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी के गद्दी नशीन महंत प्रेमदास को छतरी समर्पित कर राम राज्य की स्थापना का संकल्प लेगा ।
जारी बयान के अनुसार हनुमान छतरी यात्रा में शामिल होने के लिए हिन्दू महासभा के अनेक राष्ट्रीय पदाधिकारी भी अयोध्या पहुंचेंगे । उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी कार्यकर्ता छतरी यात्रा में शामिल होंगे ।
प्रदेश मंत्री राकेश दत्त मिश्र ने बताया कि छतरी यात्रा को सफल बनाने के लिए अयोध्या में तैयारियां जोर शोर से चल रही है । छतरी यात्रा को लेकर जिला अयोध्या के कार्यकर्ताओं में उत्साह है ।