कुंडी से दुपट्टे के सहारे लटकते मिला युवती का शव
कुंडी से दुपट्टे के सहारे लटकते मिला युवती का शव
उप्र बस्ती जिले में गौर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बभनान अंतर्गत सुभाष नगर वार्ड दस में गौर रोड पर घर के छत की कुंडी से दुपट्टे के सहारे लटकते हुए एक 22 वर्षीय युवती का शव पाया गया । सूचना के बाद मौके पर पहुंची बभनान चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिवनारायण की 19 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी शनिवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने गई। थोड़़ी देर बाद परिजन जब कमरे में पहुंचे तो देखा कि उसका शव छत की कुंडी से दुपट्टे के सहारे लटक रहा है आनन-फानन में परिजन शव को नीचे उतार। युवती को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है।