बसपा के पूर्व सांसद का निधन
लखीमपुर खीरी । लखीमपुर खीरी की शाहाबाद लोकसभा सीट से 2004 से 2009 बीएसपी से सांसद रहे इलियास आजमी(89) का आज अपोलो अस्पताल दिल्ली में निधन हो गया। श्री आजमी ने बाद में आम आदमी पार्टी के गठन में बडी भूमिका निभाई थी। 2009 में आजमी खीरी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे। कांग्रेस के जफर अली नकवी ने उन्हें हरा दिया था।