एनजीटी के आदेश पर अवैध खनन की शिकायत पर डीएम कराई जांच भारी मात्रा मे मिला अवैध बालू भण्डारण, बीजेपी सांसद की पत्नी सांझीदार

एनजीटी के आदेश पर अवैध खनन की शिकायत पर डीएम कराई जांच भारी मात्रा मे मिला अवैध बालू भण्डारण, बीजेपी सांसद की पत्नी सांझीदार

नबाबगंज  पुलिस अभिरक्षा में भण्डारण स्थल को सुपुर्द करते हुए 24 घंटे निगरानी के दिये आदेश

भण्डारण स्थल के स्थान मे खेतवनी मे सांसद की पत्नी भी सह खातेदार

 

गोण्डा।एनजीटी के आदेश पर अवैध खनन को लेकर चिन्हित गांवो मे तरबगंज तहसील के कई स्थानो पर एसडीएम सीओ सहित राजस्व टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा अवैध बालू भण्डारण पाये जाने पर नबाबगंज  पुलिस को अभिरक्षा में दिया गया है।

राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली एनजीटी ने कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर तरबगंज तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत नवाबगंज थाना क्षेत्र के जैतापुर माझा,माझाराठ,नवाबगंज मे अवैध रूप से खनन कर ओवरलोडिग कर प्रतिदिन 700 से अधिक संख्या मे ट्रक निकाल कर अवैध भंडारण व अवैध बिक्री करने का आरोप के साथ 20 लाख घनमीटर खनिज की छति के साथ साथ ओवरलोडिग ट्रक पपटपडगंज पुल और रोड का प्रयोग करने से सड़क छतिग्रसत होने का मामला भी सामने आया है। इसकी शिकायत एनजीटी मे राजाराम सिंह नामक व्यक्ति ने की थी।

शिकायत को एनजीटी ने संज्ञान मे लेते हुए दो अगस्त को एक आदेश के माध्यम से जिलाधिकारी गोण्डा से एक सप्ताह मे रिपोर्ट मांगी है।

जिसको लेकर जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने एडीएम सुरेश कुमार सोनी के अगुवाई मे शिकायत मे बताये गये स्थानो पर तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच के आदेश बृहस्पतिवार को दिये थे ।

शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर एसडीएम तरबगंज व सीओ तरबगंज ग्राम परसापुर, नबाबगंज ,नंदिनी नगर ,धर्मांकाटा पीछे व बिजली विभाग के सामने  अवैध बालू भण्डारण की सूचना होने पर राजस्व व पुलिस टीम के द्वारा तहसीलदार तरबगंज की उपस्थिति में स्थलीय व अभिलेखीय निरीक्षण किया

गया ।

जांच में पाया गया कि ग्राम परसापुर स्थित गाटा संख्या- 1374/4.011 हे० जो राजस्व अभिलेखों में सहखातेदारी के नाम में संक्रमणीय भूमि दर्ज है, के क्षेत्रफल लगभग 4400 वर्गमी पर औसतन 2½  मी० ऊंचाई तक साधारण बालू का भण्डारन पाया गया। स्थलीय जांच के समय कोई भी व्यक्ति प्रश्नगत भण्डारित साधारण बालू के सम्बन्ध में न तो कोई दावा करने आया और न ही किसी व्यक्ति के द्वारा भण्डारण में सक्षम स्तर से कोई अनुमति प्राप्त करते का साक्ष्य उपलब्ध कराया गया। उक्त स्थल पर भण्डारित साधारण बालू को सक्षम स्तर से कोई अग्रिम आदेश प्राप्त होने तक थाना नबाबगंज की पुलिस अभिरक्षा में दिया गया तथा अवगत कराया गया कि भण्डारित साधारण बालू की 24 घंटे निगरानी कराते हुए सुरक्षा कराया जाना सुनिश्चित करें।

 

भण्डारण के स्थान के खेतवनी मे सांसद की पत्नी भी सह खातेदार

 

गाटा संख्या 1374लक्ष्मण प्राणदाता श्री हनुमान मन्दिर सेवा ट्रस्ट 139 लक्ष्मणपुरी कालोनी लखनऊ द्वारा सचिव श्रीमती केतकी सिंह पत्नी श्री बृजभूषण शरण सिंह निवासी ग्राम विश्नोहपुर परगना नबाबगंज हा0नि0139 लक्ष्मणपुरी कालोनी फैजाबाद रोड लखनऊ का नाम पंजीकृत  सहखातेदार संक्रमणीय भूमिधर दर्ज है ।

रोशन जैकब ने करायी थी जांच बालू भण्डारण मे नन्दनी नगर का आया था नाम

तत्कालीन जिला अधिकारी रोशन जैकब ने अपने खनन निदेशक पद पर रहते हुए अवैध रूप से बालू खनन को लेकर ताबड़तोड़ कारवाई किया था उस समय भी एनजीटी के दिशा निर्देशों पर करीब  34 लोगो के खिलाफ कार्रवाई किया गया था जिसमे नंदिनी नगर सटाफैकचर  नामक संस्था के ऊपर बालू भण्डारण को लेकर कारवाई भी  हुआ था उक्त कम्पनी सांसद के छोटे बेटे करण भूषण सिंह के नाम थी। उस समय दुर्गागंज गांव के माझाराठ मे खनन पर जुर्माना भी लगा था।

 

सभी आरोपो के सम्बन्ध मे कैसरगंज भाजपा सांसद ने ट्वीटर फेसबुक माध्यम से मोदी एनजीटी गृहमंत्री सहित पार्टी तक को अपनी जानकारी से इंकार कर किसी भी जांच के लिए तैयार रहने की जानकारी दी है। फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है लोग एनजीटी की कारवाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Back to top button