पैसे देकर इंडी की रैली में बुलाई जा रही भीड़: पीएम मोदी

श्रावस्ती : पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडी गठबंधन की कुछ रैलियों में बेकाबू भीड़ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पैसे देकर भीड़ बुलाई जा रही है, जब उनको पैसा नहीं मिलता है तो वे गुस्से में मंच तक चढ़ जाते है। जिन्होंने देश में साठ साल तक कुछ नहीं किया वे मोदी को रोकने के लिए एक हो गए है। पूरे चुनाव में दोनों शहजादों ने एक बार भी भरोसे की बात नहीं की है। पक्ष-विपक्ष में आरक्षण में मची रार पर कहा कि इंडी गठबंधन आरक्षण छीनकर वोट जेहाद करने वालों को देना चाहती है। वंचितों के अधिकार का मोदी चैकीदार है।
श्रावस्ती एयरपोर्ट के बगल बुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि यूपी में दो लड़कों की जोड़ी फिर से लांच हुई है, पुरानी फलाप फिल्म, पुराने किरदार, पुराने डाॅयलाग। मोदी ने जो काम किया है उसको पलटने के लिए आने की बात कह रहे है। मोदी के कामों को खत्म करके देश को नए सिरे से चलाएंगे। मोदी के कामों को पलटना इंडी का एजेंडा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आई तो सीएए को रदद कर देगी, कश्मीर में 370 फिर से लगाएंगे, जो आतंकवादी आज जेल में है, उन्हें पीएम के घर बुलाकर बिरयानी खिलाएंगे। भ्रष्टाचार के लिए जो कड़े नियम बने है जिनसे नोटों के पहाड़ पकड़े जा रहे है, ये कानून बदलकर भ्रष्टाचारियों को बचाएंगे। सपा सरकार में डीएम, डीजीपी बनाने के लिए रेट कार्ड फिक्स था। मोदी को गालियां मंजूर है लेकिन इंडी गठबंधन सुन ले मोदी को भ्रष्टाचार मंजूर नहीं है। अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी के शहजादे को पुराना गुंडाराज वापस चाहिए। बीजेपी सरकार में गुंडों पर आफत आई हुई है, जो जमीनें माफियाओं ने कब्जा रखी थी, आज उन पर गरीबों के लिए मकान बन रहे है। जिन गुंडों का नाम सुनकर लोग कांपते थे, वे गंुडे गले में तख्ती लटकाकर कह रहे है मुझे जेल भेज दो। बीजेपी उस हालत में वापस नहीं जाने देगी, ये मोदी की गारंटी है। इंडी गठबंधन घोर साम्प्रदायिक, घोर जातिवादी व घोर परिवारवादी है। देश के लिए ये कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक है। समाज को बांटों और वोट जेहाद करवाओ, यही इंडी गठबंधन का उददेश्य है। गठबंधन तुष्टीकरण के लिए नई स्कीम लेकर आया है। इनके नेता कहते है सम्पत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है मोदी कहता है सम्पत्ति पर पहला अधिकार इस देश के गरीबों का है। इंडी आम लोगों की सम्पत्ति को छीन करके वोट जेहाद वाली वोट बैंक में बांट देना चाहती है। पीएम ने कहा कि श्रावस्ती को देश में नई पहचान मिली है, क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए श्रावस्ती लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी साकेत मिश्र व गैसड़ी विधानसभा के उपचुनाव में प्रत्याशी शैलेश सिंह को जिताने की अपील की। जनसभा को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नितिन अग्रवाल समेत अन्य में भी संबोधित किया।

 

Back to top button