जोनल पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में बस्ती रहा अव्वल
जोनल पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में बस्ती रहा अव्वल
उप्र बस्ती जिले में अमरशहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में चल रहे चार दिवसीय जोनल पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि आईजी रामकृष्ण भारद्वाज ने विजेता पुलिस टीम को पुलिस कप्तान गोपालकृष्ण चौधरी की मौजूदगी में ट्राफी प्रदान की। 20 जून से चल रही 29वीं अंतर्जनपदीय जोनल खेल प्रतियोगिता में कुश्ती, बाक्सिंग, बाडी बिल्डिंग एवं आर्म रेसलिंग का आयोजन हुआ।
कुश्ती प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में जनपद बस्ती 41 अंक प्राप्त कर प्रथम तथा जनपद सिद्धार्थनगर 33 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुश्ती प्रतियोगिता महिला वर्ग में जनपद सिद्धार्थनगर 31 अंक व जनपद बस्ती 31 अंक प्राप्त किया दोनों का अंक बराबर होने के कारण दोनो टीमों के बीच टास कराया गया, जिसमें जनपद सिद्धार्थनगर प्रथम व जनपद बस्ती द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बाक्सिंग पुरुष वर्ग में जनपद बस्ती 54 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा जनपद देवरिया 24 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बाक्सिंग महिला वर्ग में जनपद बस्ती 41 अंक प्राप्त कर प्रथम तथा सिद्धार्थनगर 36 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आर्म रेसलिंग पुरूष वर्ग में जनपद देविरया 31 अंक प्राप्त कर प्रथम तथा जनपद सिद्धार्थनगर 29 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आर्म रेसलिंग महिला वर्ग में जनपद सिद्धार्थनगर 28 अंक प्राप्त कर प्रथम तथा जनपद बस्ती 27अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बाडी बिल्डिंग में जनपद बस्ती प्रथम व देवरिया द्वितीय एवं जनपद बहराइच तृतीय स्थान प्राप्त किया