महिला दरोगा से अश्लील हरकत में आगरा का दरोगा अनिरुद्ध मिश्र निलंबित
ये है आगरा का दरोगा दुर्गेश मिश्रा। इस पर महिला दरोगा ने आरोप लगाया कि यह ऑफिस में बैठाकर अश्लील हरकत करता था। जबरन ‘किस’ करने की कोशिश करता था। कमरे में सोने को बुलाता था। शादी भी नही करने दे रहा है। इसे निलंबित कर दिया गया है। समझिए ऐसों को सहिए मत, तुरंत शिकायत कीजिए।
#Police