ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-1में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में तीन कर्मचारियों की पानी के टैंक में दम घुटने से मौत

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-1में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में तीन कर्मचारियों की पानी के टैंक में दम घुटने से मौत हुई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना इकोटेक-1 क्षेत्र के अंतर्गत पीआरवी कंट्रोल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कोफोर्ज कंपनी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में तीन व्यक्ति 1.मोहित पुत्र राजकरण निवासी ग्राम हतेवा, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर 2.हरिगोविंद पुत्र राम नारायण निवासी गणेशगंज, थाना मंगलपुर, कानपुर देहात 3.अंकित पुत्र अशोक कुमार निवासी टाटिया भेबुड़िया, बरसाना, मथुरा पानी के टैंक में डूब गए है, उपरोक्त सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर तीनो व्यक्तियों को फायर ब्रिगेड की मदद से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकलवाकर अस्पताल भेजा गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा तीनों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया गया। तीनों व्यक्ति कोफोर्ज कंपनी में मेंटेनेंस विभाग में कार्य करते थे जिनकी ड्यूटी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर रहती है। तीनों व्यक्ति आज सुबह अपनी ड्यूटी पर आए थे और ड्यूटी के दौरान ही सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक में गिरकर डूब गए। थाना इकोटेक-1 पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। संबंधित कम्पनी के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। अन्य कार्रवाई प्रचलित है।

Back to top button