अनुत्तीर्ण व बैक पेपर आने पर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
अनुत्तीर्ण व बैक पेपर आने पर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
उप्र बस्ती जिले में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के बीए-बीएससी प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षाफल में अधिकांश विद्यार्थियों के अनुत्तीर्ण होने व बैक पेपर आ जाने के विरोध मेें बुधवार को छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रनेता हर्ष पांडेय उर्फ प्रशांत के नेतृत्व में जुटे छात्रों ने परीक्षा फल दोबारा जारी करने की मांग किया। छात्रनेता अमित गौड़ ने कहा कि नई शिक्षा नीति में फीस मनमाने ढंग से बढ़ा दी गई है। लिहाजा अनुत्तीर्ण व बैकपेपर वाले छात्रों से दोबारा फीस वसूल किया जाएगा। यह एक सुनियोजित साजिश है ताकि गरीब का बेटा धन के अभाव में अपनी पढ़ाई बंद कर दे। इस मौके पर निखिल चौधरी, अतुल भट्ट, सुयश सिंह, अखिलेश गौड़, रुद्र आदर्श पांडेय, अभिषेक तिवारी व सोनू शर्मा आदि मौजूद रहे।