कुत्तों ने हमला कर 11 बकरियों की उतारा मौत के घाट ग्रामीणो में दहशत

Basti News:कुत्तों ने हमला कर 11 बकरियों की उतारा मौत के घाट ग्रामीणो में दहशत

उप्र बस्ती जिले के लालगंज थानाक्षेत्र की महसो ग्राम पंचायत स्थित खिरकियहवा टोला में गुरुवार रात कुत्तों के हमले में 11 बकरियों की मौत हो गई। नौ बकरियों की मौके पर और दो की इलाज के दौरान मौत हुई। इसी टीले की 16 और बकरियों को पिछले चार दिनों में कुत्तों ने काटकर मार दिया है। कुत्तों के आक्रामक होने से मोहल्ले में दहशत है। खिरकियहवा टोला निवासी हजारी प्रसाद ने बताया कि उनके पास छोटी-बड़ी 11 बकरियां थीं। गुरुवार रात उनको चारा-पानी देने के बाद निर्धारित जगह पर बांध दिया गया। रात में अचानक कुत्तों का एक झुंड आया और बकरियों पर हमला कर दिया। जब तक कुछ समझ में आता और परिवार के लोग बचाव में पहुंचते तब तक नौ बकरियों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। दो अन्य ने इलाज के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया। कुत्ते मौके से भाग गए। इसके पहले खिरकियहवा टोला निवासी शोभित की छह, भग्गू की चार, बनई की दो, बग्गी की दो, बाबूलाल कन्नौजिया की चार बकरियों की मौत हो गई। इनकी मौत भी कुत्ते के काटने से होना बताया जा रहा है। सलाहुद्दीन, बजरंगी और दुर्गावती के बकरियों पर भी कुत्तों ने हमला किया था। ग्रामीण डरे हुए हैं कि जिस प्रकार कुत्ते बकरियों पर हमला कर रहे हैं, उसी प्रकार बच्चों या बुजुर्गों पर हमला कर दिया तो स्थिति बिगड़ जाएगी। इसको लेकर ग्रामीणों में डर बना हुआ है। ग्राम प्रधान अशोक वर्मा ने बताया कि बकरियों की मौत हुई है। उनकी मौत किस जानवर के काटने से हुई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। हालांकि घटना की जानकारी वन विभाग और स्थानीय पुलिस को दे दी गई है।

Back to top button