Basti News: माटी कला में सिद्धार्थनगर की नीलम मंडल रही अव्वल

Basti News: माटी कला में सिद्धार्थनगर की नीलम मंडल रही अव्वल

उप्र बस्ती जिलेे में मंडलीय ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय परिसर में मंगलवार को उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड से जुड़े शिल्पकारों को मंडलीय पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें सिद्धार्थनगर की नीलम प्रजापति को प्रथम पुरस्कार मिला।
परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि माटी कला से जुड़े शिल्पकारों के लिए शासन ने जुलाई 2018 में माटी कला बोर्ड का गठन किया। इस योजना के तहत प्रत्येक वित्तीय वर्ष में उत्कृष्ट कलाकरों को चयनित कर कला कृतियों के आधार पर पुरस्कृत किया जाता है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) लालजी यादव ने कहा कि वर्तमान समय में माटी कला उद्योग से जुड़े शिल्पकारों के लिए नवीन तकनीकी का प्रयोग उत्साहित करने वाला है। अतिथियों ने प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित सिद्धार्थनगर की नीलम प्रजापति को 15 हजार रुपये का चेक व प्रशस्ति पत्र, द्वितीय बस्ती के रामतेज को 12 हजार का चेक और तृतीय संतकबीरनगर के गनेश कुमार प्रजापति को 10 हजार का चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सहायक निदेशक रेशम नितेश सिंह, प्राचार्य ग्रामोद्योग प्रशिक्षण एमजेड खान, कला शिल्पी एवं शिक्षक आलोक शुक्ला, ग्रामोद्योग अधिकारी सिद्धार्थनगर गंगाधर दुबे, संतकबीरनगर राकेश दुबे, ग्रामोद्योग प्रबंधक दीपक मिश्रा, सुजीत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Back to top button