सुपरटेक ने हाउस ड्रीम दिखाकर किस तरह रंजीत कुमार को आर्थिक तबाह किया, पढ़े यह स्टोरी ऐसे बिल्डरों से रहें सतर्क

यूपी के शो-विंडो में घर के सपने दिखाकर रंजीत की तरह सैकड़ों लाखों देने के बाद खड़े कंगाली के कगार पर

ग्रेटरनोएडा। मैं रंजीत कुमार गुप्ता एक साधारण परिवार से आता हूं। ग्रेटर नोएडा के सुपरटेक ईकोविलेज में मैंने अपना घर बुक किया दिसंबर 2018 में। सुपरटेक के बहुत सारे स्कीम और वादे के साथ मैं बहुत खुश था कि मुझे मेरा घर मिल जाएगा क्योंकि दिल्ली एनसीआर में घर का सपना देखना शायद हमारे बजट में नहीं था। सुपरटेक के स्कीम और वादे घर खरीदना काफी आसान और सहज बना रखा था। जिससे मैं प्रभावित होकर के अपना जीवन भर की पूंजी और प्लानिंग करके सुपरटेक में घर बुक कराया कि आसानी से मुझे मेरा घर मिल जाएगा और मेरे परिवार और बच्चों के सर पर अपना छत होगा। बुकिंग के मुताबिक 10 फीसदी रकम सुपरटेक को देनी थी, जो मैंने सेल्फ फंडिंग की। सुपरटेक का ऑफर था घर के बदले घर क्योंकि हमारा घर under-construction में बुक करा था जो साल डेढ़ साल में रेरा डेट के अनुसार देने का वादा था। इसके  साथ ही घर के बदले घर में जब तक हमें हमारा घर का पजेशन नहीं मिल जाता है तब तक के लिए घर हमें सुपरटेक ने दिया रहने के लिए, जिससे घर खरीदने की हिम्मत जुटाई और बेहतर प्लानिंग की जो रिक्स को 0% दिखाता था। इसके साथ ही सुपरटेक दिल्ली एनसीआर में एक बहुत बड़ा ब्रांड है जिस पर ग्राहकों का भरोसा है।  ग्राहक कभी सोच भी नहीं सकते कि सुपरटेक उनके साथ भी धोखा करेगा इसीलिए हमने सुपरटेक पर आंख बंद करके भरोसा किया और उन्होंने हमें लोन के नाम पर अपने साथ टाईअप नॉन बैंकिंग कंपनियों से लोन ले लिया (लोन लिया स्कीम सबवेंशन) प्लानिंग के मध्यम से जिसकी प्री ईएमआई सुपरटेक को ही भरनी थी। इस स्कीम की खास बात यह थी कि जब तक हमें हमारा घर का पजेशन नहीं मिल जाता है तब तक बैंक का प्री ईएमआई सुपरटेक को ही भरना है। एक पल के लिए मैंने अपने क्रेडिट स्कोर और फाइनेंसियल लेनदेन के लिए धन्यवाद दिया। क्योंकि मैंने अपने देनदारी में कभी भी किसी का चेक बाउंस नहीं होने दिया था और सभी देनदार लोन को तय समय में क्लोज किया था। जिसका बेनिफिट मुझे आज देख रहा था और मैं खुश था कि मुझे मेरा घर सुपरटेक के माध्यम से मिल जाएगा तब मुझे मालूम नहीं था कि मैं ऐसे चोर कंपनी के चंगुल में फंस रहा हूं जो मुझे बुकिंग के कुछ ही महीने बाद से रुलाना शुरू कर देगा बैंक का प्री ईएमआई जो सुपरटेक को देना था, वह कुछ ही महीने बाद बंद कर दिया। यह कह कर के कि मेरे पास फंड नहीं है अगर आप 12 महीने पे करोगे तो हम आपको 14 महीने का ईएमआई देंगे। तब भी इतने बड़े ब्रांड पर भरोसा था और मेरा सिविल स्कोर खराब ना हो जाए। इसके लिए मैं रेगुलर 12 महीने तक पर किया पे करोगे तो हम आपको 14 महीने का ईएमआई देंगे तब भी इतने बड़े ब्रांड पर भरोसा था और मेरा सिविल स्कोर खराब ना हो जाए। इसके लिए मैं रेगुलर 12 महीने तक पे किया और उसके बावजूद भी सुपरटेक ने ईएमआई जारी नहीं रखा। अंत मेरा सिविल स्कोर अंत में सुपरटेक के जाल में फंस चुका था जिस घर को मैंने बुक किया था वहां पर कभी भी कोई काम नहीं हो रहा था। घर का पजेशन का डेट बढ़ता रहा और इधर से उधर शिफ्ट कर लो के नाम पर कई साल बीत गए। अंत इंसॉल्वेंट में चला गया और इंस्टॉलमेंट में जाने के बाद जो सुपरटेक का प्रताड़ना है, वह जारी है सुपरटेक के ऑफिस के चक्कर काट काट कर अंत में मेरा जॉब भी छूट गया आज मैं सुपरटेक से इतना पीड़ित हूं कि अपने जॉब को छोड़ कर के अपने घर पर बैठा हूं और अंत इन्होंने जो घर के बदले घर दे रखा था अपने फर्जी एग्रीमेंट खत्म करवा करके मकान मालिक को चढ़ा वराह करके घर खाली करने की बार-बार धमकी दे रहे हैं न्याय के लिए अब हम एनसीएलटी में है और उनके हर प्रयास में उनको सहयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री से निवेदन है कि जो परिवारपरिवार अपने न्यायपालिका पर विश्वास रखता है उनका विश्वास ना टूटे उनके साथ प्रशासन न्याय करें और सहयोग करें इस तरह के बिल्डर के खिलाफ जांच कर इनको सजा दे और मध्यम परिवार का सपना टूटने ना दें। उनको घर के बदले घर मिले और अंत में उनको अपना बुकिंग वाला घर का पजेशन मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button