नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये हड़पने के मामले में दो पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये हड़पने के मामले में दो पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
उप्र बस्ती छावनी पुलिस ने धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने के मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गन्ना विकास समिति लि. विक्रमजोत में सीजनल कर्मचारी व सेवरालाला निवासी शैलेन्द्र सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके विभाग में गन्ना पर्यवेक्षक अनूप पांडेय ने मेरे बेटे की नौकरी लगवा देने व जरूरत पड़ने पर डिग्री बनवा देने की सारी जिम्मेदारी लेते हुए कुल एक लाख 76 हजार रुपये अलग-अलग तारीखों में खाते में व नकद लिया। आरोप है कि बेटे की नौकरी न लगवा पाने पर पैसा मांगा तो अलग-अलग तारीख में 80 हजार रुपया वापस कर दिया। लेकिन शेष 96 हजार रुपया मांगने पर भी नहीं दिया और अपशब्द कहा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गन्ना पर्यवेक्षक अनूप पांडेय व हरीश तिवारी पता अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज छानबीन शुरू कर दी है।