लखनऊ में बारिश के बीच युवती से बदसलूकी, 4 गिरफ्तार: योगी सरकार ने लापरवाही पर 3 पुलिस अफसर हटाए, इंस्पेक्टर समेत पूरी चौकी सस्पेंड
लखनऊ में बारिश के बीच युवती से बदसलूकी, 4 गिरफ्तार: योगी सरकार ने लापरवाही पर 3 पुलिस अफसर हटाए, इंस्पेक्टर समेत पूरी चौकी सस्पेंड
लखनऊ में बारिश के बीच युवती से बदसलूकी, 4 गिरफ्तार: दोस्त के साथ बाइक से जा रही थी, हुड़दंग कर बाइक से गिराया, बैडटच किया,लखनऊ को शर्मसार करने वाली घटना में शासन की ऐतिहासिक कार्रवाई। DCP, ADCP और ACP हटाये गए
गोमतीनगर SHO दीपक पांडेय, चौकी इंचार्ज समेत चौकी के सभी पुलिसवाले सस्पेंड किए गए।
इन्हें हटाए गया
1- DCP प्रबल प्रताप सिंह
2- ADCP अमित कुमावत
3- ACP अंशु जैन
ये हुए सस्पेंड
1- इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक कुमार पांडेय
2- चौकी इंचार्ज दरोगा ऋषि विवेक
3- दरोगा कपिल कुमार
4- सिपाही धर्मवीर
5- सिपाही वीरेंद्र कुमार