भूमाफियाओं ने अपने नाम कराया कुआनों नदी की जमीन डीएम ने दिया जांच के आदेश
भूमाफियाओं ने अपने नाम कराया कुआनों नदी की जमीन डीएम ने दिया जांच के आदेश
उप्र बस्ती जिले के भू माफियाओं ने सिर्फ जंगल, तालाब, चरागाह, खलिहान जैसी सरकारी जमीनों को ही नहीं नदियों की कोख तक को अपने नाम करा लिया है। सदर तहसील के कुआनों नदी की जमीन अपने नाम कराने का सनसनीखेज मामला सामने आ गया। इसमें सरकारी अभिलेखों में हेरफेेर करके कुआनों नदी की 253 एयर जमीन अपने नाम करा लिया गया है। राज्यपाल, अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री पोर्टल, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी तक इसकी शिकायत पहुंची तो जांच शुरु हुई। डीएम प्रियंका निरंजन ने मुख्य राजस्व अधिकारी को इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है। डीएम का कहना है कि इस मामले में जांच कराई जा रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सदर तहसील के तप्पा देवरांव में स्थित बिना चिरागी गांव बैरिहवा तरैना गांव से होकर कुआनों नदी गुजरी है। जहां की काफी जमीन कुछ भू माफियाओं ने सरकारी अभिलेखों में हेरफेर करके अपने नाम करा लिया है। आरोप है कि इसमें गाटा संख्या 114/5 का 253 एयर जमीन कुआनों नदी की है। जो नदी की धारा बदलने की वजह से खाली थी। इस जमीन को भू माफिया ने अपने व परिवार के लोगों के नाम दर्ज करा लिया है। इतना ही नहीं उसने आसपास की अन्य सरकारी नवैयत की जमीन भी अपने नाम करा लिया है। इस संबंध में पहले भी ऑनलाइन की गई शिकायत के जवाब में संबंधित लेखपाल ने भी उक्त जमीन को लेकर संदेह जाहिर किया था मगर उसने कुछ राजस्व अभिलेख, अभिलेखागार में उपलब्ध न होने की दशा में अस्पष्ट रिपोर्ट लगा दिया था। जिसके बाद से प्रकारण ठंडे बस्ते में चला गया था। मगर, जिलाधिकारी ने फिर से इसे संज्ञान लेकर जांच कराने का निर्देश दिया है।