प्रदेश में उद्यमियों के लिए बना है विशेष माहौल- राजीव कुमार
प्रदेश में उद्यमियों के लिए बना है विशेष माहौल- राजीव कुमार
उप्र बस्ती जिले में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के संबंध में ओरिएंटेशन व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में मंगलवार को किया गया। मुख्य अतिथि इंडस्ट्री एक्सपर्ट एवं यूपी स्टेट एप्रिजल कमेटी के चेयरमैन राजीव कुमार ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में हो रहे निवेश का फायदा युवाओं को मिलेगा। कहा कि पहले निवेश के लिए प्रोजेक्ट के क्लियरेंस में सालों लग जाते थे लेकिन सरकार ने अब ऐसी व्यवस्था की है कि महीनेभर के अंदर सारे प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। कहा कि अब प्रदेश में अच्छी बिजली, सड़कें और संसाधन उपलब्ध हैं। प्रदेश में उद्यमियों के लिए विशेष माहौल बना है। कहा कि सरकार आर्थिक सहायता देने के साथ जमीन भी उपलब्ध करा रही है। उत्तर प्रदेश टूरिज्म और बुद्धिज्म का सबसे बड़ा हब है। यहां रोजगार की अपार संभावनाएं उपलब्ध हैं। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग विशेष सचिव आईएएस डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि युवाओं से ही भविष्य की संभावनाएं जुड़ी होती हैं। वे आगे आकर उद्योग लगाने में रुचि दिखाएं। सरकार उन्हें हर संभव मदद देगी। सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिवेंद्र मोहन पांडेय ने किया। मौके पर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह, केडीसी प्राचार्य प्रो. रीना पाठक,महिला पीजी कॉलेज की प्राचार्य प्रो. सुनीता तिवारी, एपीएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अभय प्रताप सिंह, प्रो. सौरभ, डॉ. धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।