बस्ती रेलवे स्टेशन पर सात ट्रेन और रूकेगी

बस्ती रेलवे स्टेशन पर सात ट्रेन और रूकेगी

उप्र बस्ती रेलवे स्टेशन पर सात ट्रेनों का ठहराव होगा। रेलवे प्रशासन ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। इन ट्रेनों के ठहराव से बस्ती सहित संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर और गोंडा के सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वालों को लंबी दूरी के सफर में काफी सुविधा होगी। शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद हरीश द्विवेदी ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर वहां मौजूद रेलवे के अधिकारियों से बात की। व्यस्तता के कारण वह वहां से चले गए। कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नेताओं व रेलवे के अधिकारियों ने दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली डेली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बस्ती रेलवे स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य मार्ग पर होने के कारण इस रूट से काफी संख्या में लंबी दूरी की ट्रेनों का गुजर होता है। उनमें से काफी ट्रेनें रन-थ्रू यहां से गुजर जाती हैं, इन ट्रेनों का लाभ स्थानीय यात्रियों को नहीं मिल पाता है। सांसद हरीश द्विवेदी की ओर से रेलवे बोर्ड व रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई थी। छह ट्रेनों को रोकने के लिए मंत्रालय ने हरी झंडी दिया।

इन ट्रेनों का होगा ठहराव
बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल अप, बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल डाउन, गोरखपुर-यशवंतपुर वाया अयोध्या सप्ताह में एक दिन, अप व डाउन दरभंगा-नई दिल्ली डेली, डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ सप्ताह में एक दिन अप व डाउन, बरौनी-जम्मू मोरध्वज एक्सप्रेस रविवार।
डीसीआई विशाल श्रीवास्तव, एएम त्रिपाठी, नसीम अहमद, डीके मिश्रा, शमीम अहमद, मनोज कुमार, रवि कुमार, सुनील कसाना, एमपी चतुर्वेदी, महेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Back to top button