करंट दौड़ने से पहले 30 खंभों का तार काट ले गए चोर मुकदमा दर्ज कराने के लिए चक्कर काट रहे अधिकारी 

करंट दौड़ने से पहले 30 खंभों का तार काट ले गए चोर मुकदमा दर्ज कराने के लिए चक्कर काट रहे अधिकारी 

उप्र बस्ती जिले में 33 केवी नवनिर्मित बिजली की लाइन के 30 खंभों के बीच खींचा गया तीन फेज का लगभग 4.5 किलोमीटर लम्बा तार चोर काट ले गए। चोरों ने दो खंभे भी क्षतिग्रस्त कर दिए। लगभग तीन लाख रुपए के सामान की चोरी बताई जा रही है। घटना छह दिसम्बर की बताई जा रही है। माध्यमिक कार्य खंड के एई मनोज उपाध्याय का कहना है कि मुकदमा दर्ज कराने के लिए तीन बार पैकोलिया थाने के चक्कर काट चुका हूं। हर बार पुलिस अगले दिन आने को कहकर टालमटोल कर रही है।

पैैकोलिया थाना क्षेत्र के भौखरी गांव में स्थित 400 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्र से 132 केवी उपकेंद्र हर्रैया ‌के लिए 33 केवी लाइन का निर्माण कराया गया है। लाइन का निर्माण विद्युत माध्यमिक कार्य खंड की देख-रेख में मेरठ की एक एजेंसी से कराया गया है। लाइन अभी चालू नहीं हो सकी थी। इसका फायदा उठाकर चोरों ने बैरिहवा पेट्रोल पंप से हर्रैया की ओर 23 खंभे और बैरिहवा से पैकोलिया रोड पर ईंट पथाई स्थान तक सात खंभे के तार काट लिया। अधिकारियों का कहना है कि तीन फेज की लाइन में करीब 4.5 किमी तार लगाया गया था। नौ मीटर के दो खंभों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। माध्यमिक कार्य खंड के जेई दीपक कुमार ने बताया कि चोरी हुए तारों व अन्य सामान की कीमत करीब तीन लाख रुपए आंकी गई है।

सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि सात दिसंबर को पुलिस को तहरीर दी गई है। पैकोलिया पुलिस इसकी जांच कर रही है। मुकदमा दर्ज करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button