गोण्डा मेे तेज आंधी पानी से एक की मौत

डीएम आवास के बगल तेज आंधी से  पेड गिरने से दबी कारें एक व्यक्ति की मौत 

गोण्डा ।शनिवार दोपहर बाद एका एक आये आधी पानी तूफान के चलते एक व्यक्ति की डीएम आवास के पास पेड गिरने से उसके नीचे दबकर मौत हो गई दर्जनो पेड जड से उखड कर जमीन पर गिर गये है विद्युत पोल टूटकर धराशाई हो गये है जिसके चलते बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है।

शनिवार दोपहर बाद एका-एक काले बादलो से आसमान मे अधेरा छा गया इसी बीच धूल भरी तेज आंधी पानी के चलते शहर के तमाम पेड उखड कर जमीन पर गिर पडे,डीएम आवास के बगल लगे पुराने विशालकाय वृक्ष जड से उखड कर जमीन पर गिर पडा जिससे बगल मे खडी दो कारे पेड के नीचे दब गई ।डीएम आवास के पास से बाईक से तीन लोग शहर के काशीराम कालोनी जा रहा थे आंधी तूफान देख दो लोग बाइक से उतरकर एक दुकान मे चले गये लेकिन सिरताज अली उर्फ लंबू निवासी लक्ष्मी नगर ग्रांट थाना खोडारे बाइक खडी कर दुकान मे पहुंचता की पेड उसी बीच उसके ऊपर गिर पडा जिससे दबकर मौत हो गई है।आधी इतनी तेज थी की गोण्डा कचहरी सहित क्षेत्र के दर्जनो पेड  धराशायी हो गये। कोतवाली के बिल्डिंग ऊपर लगा वायरलेस सेट टावर टूटकर गिर गया है। 10 से 12 पुलिस की  गाडिया भी पेड गिरने से दब गई है।कई बिजली के पोल उखड कर जमीन पर गिर गये है। शादी विवाह के लगे टेन्ट उखड कर दूर जाकर गिरे है। भारी बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव हो गया जिला अस्पताल मे जलभराव के चलते तामीरदारो सहित मरीजो को दिक्कत हो गई है।जिले के शहरी क्षेत्रो सहित ग्रामीण क्षेत्रो की विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया है कि थाना खोडारे के लक्ष्मीनगर के एक व्यक्ति की पेड गिरने से मौत हुई है शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनो को सौंप दिया गया है। मृतक व्यक्ति किसी कार्य बस गोण्डा कचहरी आया हुआ था।

 

Back to top button