कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना पुलिस मुठभेड़ में मारा गया
मेरठ। कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना मेरठ के पास पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। गौतमबुद्धनगर जिले के बादलपुर का रहने वाले अनिल पर 18 मर्डर समेत रंगदारी, लूटपाट, जमीन पर कब्जा, कब्जा छुड़वाना और आर्म्स एक्ट समेत 62 केस दर्ज हैं। कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट भी लग चुका है। गैंगस्टर सुंदर भाटी पर एके-47 से हमले का आरोपी है। वह 2012 से जेल में था और जनवरी 2021 में बेल पर आने के बाद फरार चल रहा था। पुलिस इसको कई मामलों में खोज रही थी।

Back to top button