संपूर्ण समाधान दिवस पर गैरहाजिर आठ अधिकारियों का रुका वेतन
संपूर्ण समाधान दिवस पर गैरहाजिर आठ अधिकारियों का रुका वेतन
संपूर्ण समाधान दिवस पर गैरहाजिर आठ अधिकारियों का रुका वेतन
उप्र बस्ती जिले में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन भानपुर तहसील में हुआ। जिसकी अध्यक्षता डीएम प्रियंका निरंजन ने किया। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में 10.30 बजे उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिला प्रोबेशन, जिला समाज कल्याण, अधिशासी अभियंता आरईडी, जिला गन्ना अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत द्वितीय एवं तृतीय, उपायुक्त उद्योग एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी गैर हाजिर मिले। आठ अनुपस्थित अधिकारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। यह कार्रवाई डीएम प्रियंका निरंजन ने की।
एसडीएम ने नौ अधिकारियों को दिया शोकॉज नोटिस एसडीएम भानपुर अतुल आनंद ने संपूर्ण समाधान दिवस तहसील भानपुर में अनुपस्थित पाए जाने पर नौ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनमें एमओआईसी रामनगर एवं सल्टौआ गोपालपुर, गन्ना निरीक्षक, सहायक अभियंता आरईडी, सहायक अभियंता जल निगम, सहायक अभियंता नलकूप, सहायक अभियंता लोनिवि निर्माण खण्ड, सहायक अभियंता विद्युत, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सल्टौआ एवं सहायक विकास अधिकारी कृषि रामनगर अनुपस्थित मिले। इन अधिकारियों से अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।