शौहर सहित नौ पर दहेज उत्पीड़न, तीन तलाक व छेड़खानी का केस दर्ज
शौहर सहित नौ पर दहेज उत्पीड़न, तीन तलाक व छेड़खानी का केस दर्ज
उप्र बस्ती जिले के गौर क्षेत्र के एक कस्बे से बीबी को दहेज के लिए घर से भगा देने और शौहर द्वारा तीन तलाक देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने शौहर सहित नौ नामजद पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, तीन तलाक सहित छेड़खानी जैसी संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है।
गौर क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि उसका निकाह एक नवम्बर 2021 को गोण्डा के छपिया थानाक्षेत्र अंतर्गत हथियागढ़ निवासी इसरार अहमद के साथ हुआ था। मेरे पिता ने घरेलू सामान सहित पांच लाख रुपसे नकदी सामर्थ्य के अनुसार दहेज देकर निकाह किया था। निकाह के बाद से मेरे पति इसरार अहमद, ससुर अब्दुल मन्नान, सास साफिया, जेठ अली अहमद, जेठ रफी अहमद, जेठ इम्तियाज, ननद आसिफा व आशिमा, नन्दोई सोनू एकराय होकर दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। तग आकर मैं मायके चली आई। दुबारा ससुराल पहुंची तो फिर पांच लाख रुपये मांगने का दबाव बनाने लगे। मेरे पिता ने तीन लाख रुपये फिर दिए। इसके बाद मेरे नन्दोई सोनू मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगे। सोनू का विरोध करने के कारण मेरे ससुरालवालों ने तीन तलाक करा घर से निकाल दिया।