लखनऊ के आयकर दफ्तर में हुआ फर्जी भर्ती इंटरव्यू,एक महिला सहित आठ गिरफ्तार
तीन मोहरे, छह नियुक्ति पत्र व बड़ी संख्या में अन्य दस्तावेज हुए बरामद
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में आयकर विभाग में फर्जी नौकरी देने का एक बड़ा मामला सामने आया है। आयकर विभाग ने फर्जी भर्ती को लेकर बयान जारी करते हुए इस घोटाले को स्वीकार करते हुए कहा कि विभाग के भीतर फर्जी इंटरव्यू के जरिए सात से ज्यादा बेरोजगारों से 10-10 लाख रुपये से ज्यादा की वसूली हुई है। आयकर विभाग ने इस फर्जी भर्ती स्कैम को लेकर हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद एक महिला समेत 8 लोग पकड़े हैं। इस फर्जी भर्ती के दो आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने प्रियंका मिश्रा नामक एक महिला को गिरफ्तार करने के साथ उसके पास से 3 मोहरें, 6 नियुक्ति पत्र,बड़ी संख्या में अन्य दस्तावेज बरामद किया है।