जिंदा व्य​क्ति मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी सक्रेटरी समेत चार पर केस दर्ज

जिंदा व्य​क्ति मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी सक्रेटरी समेत चार पर केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले के लोगो को मृत्यु प्रमाण पत्र हासिल करने में हफ्ते लेकर दस दिन तक का इंतजार करना पड़ता हैं। वहीं ब्लॉक के भगतूपुर ग्राम पंचायत के सचिव ने कूटरचित अभिलेख की जांच पड़ताल किए ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया। वह भी ऐसे व्यक्ति का अभी जिंदा है। खुद की गर्दन फंसता देख सचिव ने आनन-फानन में मृत्यु प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया। मामला क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव का है। लालगंज पुलिस ने जगन्नाथपुर निवासी लक्ष्मेश्वर पाण्डेय की तहरीर पर धोखाधड़ी, जालसाजी का केस सक्रेटरी शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी व अजित सिंह और शिवशंकर पाण्डेय व उसके बेटे दीपक पाण्डेय के खिलाफ केस दर्ज किया है।
गांववासी शिवशंकर पांडेय दूसरे ग्राम पंचायत में सचिव की मिलीभगत से खुद को मृतक साबित कर मृत प्रमाण पत्र बनवा लिया। ऐसा उसने उसने पुराने आपराधिक मुकदमो से बचने और अपने पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति की संम्पत्ति हड़पने के लिए किया था। बैंक के कर्ज से भी बचने की फिराक में था। उस ने अपने आप को शिवशंकर पाण्डेय से जटाशंकर पाण्डेय बता दिया। मुंडेरवा थाने में चीनी मिल को लेकर वर्ष दो हजार दो में हुए विवाद में लालगंज पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर बीते माह शिवशंकर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जहां शिवशंकर खुद को जटाशंकर बताकर बचने की साजिश रची थी और पुलिस पर उल्टा आरोप मढ़ दिया था जिसका चौकी इंचार्ज लालगंज जांच कर रहे थे।
अभिलेखों के जांच में जटाशंकर नाम के शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि कूटरचना से हासिल किए हुए मिले। मृत्यु प्रमाण पत्र भी ग्राम सचिव द्वारा बिना जांच के जारी कर दिया गया था।

Back to top button