साइबर जालसाजों ने बेटे को दुष्कर्म का आरोपी बताकर बाप से ठगे 1.37 लाख रुपये

साइबर जालसाजों ने बेटे को दुष्कर्म का आरोपी बताकर बाप से ठगे 1.37 लाख रुपये

उप्र बस्ती जिले में साइबर ठगों ने बेटे को दुष्कर्म का आरोपी बताकर बाप से 1.37 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली है। यह घटना मुंडेरवा थानाक्षेत्र के कुरियार गांव की है। ठगी के शिकार बने पिता रामरक्षा निवासी ग्राम कुरियार की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

पीड़ित ने बताया कि ठगों ने उन्हें धमकाया तो वह डर गए। इस दौरान उन्होंने उनके बेटे को रेप केस से बचाने के लिए कई बार में अलग-अलग तीन अकाउंट नंबर देकर फोन-पे के जरिए एक लाख 37 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। खुद को क्राइम ब्रांच, सीबीआई अधिकारी बताते हुए कहा कि तुम्हारे बेटे को नोएडा स्थित उसके कॉलेज से लाकर रेपकांड के मामले में बंद किए हैं। यदि अपने बेटे को छुड़ाना चाहते हैं तो रुपये की व्यवस्था करो। डरवश रामरक्षा ने नीतीश कुमार व राजू अंसारी के फोन-पे नंबर पर रुपये भेज दिया। पैसे देने के बाद अपने बेटे से बात करने की कोशिश की तो संपर्क नहीं हुआ। बाद में उनके बेटे ने कॉल बैक किया तब जाकर ठगी का पता चला।

Back to top button