बस्ती लोकसभा क्षेत्र में नौ उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला

बस्ती लोकसभा क्षेत्र में नौ उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला

उप्र बस्ती लोकसभा क्षेत्र 61-बस्ती से नौ उम्मीदवारों के बीच चुनाव होगा। नामांकन-पत्र अंतिम दिन गुरुवार तक किसी भी उम्मीदवार ने अपना पर्चा वापस नहीं लिया। इसके चलते शाम तीन बजे से चुनाव चिह्न का आवंटन हुआ और नौ उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न मिल गया। इसके साथ ही लाउडस्पीकर से चुनाव प्रचार भी शुरू हो गया। चुनाव में नाम वापसी की अंतिम तिथि नौ मई को अटकलों का बाजार गर्म था। लेकिन पर्चा वापसी के लिए निर्धारित समय तीन बजे तक कोई उम्मीदवार नहीं पहुंचा। उसके बाद एआरओ विनोद कुमार पांडेय के नेतृत्व में कार्मिकों ने चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया शुरू की। चुनाव मैदान में पर्चा खारिज होने के बाद नौ उम्मीदवार थे, जो किसी का नाम वापस नहीं होने पर मैदान में जमे हुए हैं।

कार्मिकों ने सबसे पहले राष्ट्रीय व राज्य दल, उसके बाद पंजीकृत दल व सबसे बाद में निर्दल उम्मीदवारों के नाम को अल्फावेटिकल क्रम में रखा। उसके बाद उम्मीदवारों को ईवीएम व बैलेट पेपर पर क्रम निर्धारित हुआ। निर्वाचन आयोग से निर्धारित चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया। बैलेट पेपर के क्रम में सबसे पहले सपा के रामप्रसाद चौधरी हैं। उसके बाद बसपा के लवकुश पटेल व तीसरे नंबर पर भाजपा के हरिश्चंद्र दुबे हैं।
उसके बाद के क्रम में पंजीकृत दल लोक पार्टी के पंकज दुबे, मौलिक अधिकार पार्टी के प्रेमकुमार, भारत महापरिवार पार्टी के शैलेन्द्र कुमार, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के हाफिज अली तथा दो निर्दलीय प्रमोद कुमार और रामकरन गौतम का क्रम है।

Back to top button