बस्ती आयुक्त कार्यालय में ई-आफिस लागू , समस्याओं के निस्तारण में प्रदेश में मिला प्रथम स्थान

बस्ती आयुक्त कार्यालय में ई-आफिस लागू , समस्याओं के निस्तारण में प्रदेश में मिला प्रथम स्थान

उप्र बस्ती मंडल का आयुक्त कार्यालय में भी ई-आफिस की व्यवस्था शुरू हो गई है। इसका शुभारंभ मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने किया। फाइल पोर्टल पर अपलोड की गई। ई- आफिस के लिए कुल 12 अधिकारियों-कर्मचारियों के डिजिटल सिग्नेचर भी जारी किए गए हैं। इस व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ईडीएम व नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं। पहले फेज में यह व्यवस्था कमिश्नर कार्यालय में लागू हुई है। इसके लागू होने से अभिलेखों को पूर्णतः सुरक्षित रखा जा सकता है। इसके साथ ही विभागों को फाइलें भेजने में भी समय नहीं लगेगा। फाइलों के निस्तारण में समय की बचत होगी। इस प्रणाली से आयुक्त कार्यालय से पहली फाइल संयुक्त कार्यालय की अपलोड की गई है। यह फाइल सीधे संबंधित अधिकारी के ई-आफिस के पोर्टल पर दिखेगा। अपलोड की गई पहली फाइल कर्मचारियों के स्थापना को लेकर है। ई-आफिस के नोडल अधिकारी राजीव पांडेय, आयुक्त प्रशासन बस्ती मंडल बस्ती को बनाया गया। उन्होंने बताया कि जल्द ही यह प्रणाली मंडल के जिलों के कार्यालयों में लागू होगी। यह व्यवस्था लागू होने के बाद पूरा कार्य जाएगा।

समस्याओं के निस्तारण में आयुक्त कार्यालय को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान

आइजीआरएस पर जनशिकायतों के निस्तारण में आयुक्त कार्यालय को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। हर माह आइजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की रैंकिंग जारी होती है। वर्ष 2024 में सितंबर माह की जारी रैंकिंग में आयुक्त कार्यालय को प्रथम स्थान मिला है। लगातार प्रदेश में पहली रैंकिंग आयुक्त कार्यालय प्राप्त कर रहा है। आयुक्त अखिलेश सिंह के नेतृत्व में जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समय सीमा के अंदर हो रहा है। यही कारण है कि सर्वोच्च स्थान प्राप्त हो रहा है। आयुक्त ने नोडल अधिकारी राजीव पांडेय, आयुक्त प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारी संतोष पांडेय का उत्साहवर्धन किया।

Back to top button