अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं का ढोल-नगाड़ों व पुष्पवर्षा कर स्वागत

अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं का ढोल-नगाड़ों व पुष्पवर्षा कर स्वागत

अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं का ढोल-नगाड़ों व पुष्पवर्षा कर स्वागत
उप्र बस्ती जिले में 84 कोसी परिक्रमा के श्रद्धालु छावनी के राम रेखा मंदिर परिसर से शनिवार भोर में हनुमान बाग चकोही के लिए रवाना हुए। वहा पहुंचकर श्रद्धालुओं ने स्नानकर पूजन-अर्चन शुरू किया।परिक्रमा का रास्ते में
स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाड़ों व पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। रास्ते में जगह-जगह स्टाल लगाकर उन्हें जलपान कराया। मंदिर पहुंचने पर परिक्रमा में शामिल साधु-संतों ने पंच अग्नि जलाकर धूनी रमानी शुरू कर दी।
परिक्रमा का नेतृत्व कर रहे महंत गयादास ने बताया कि रविवार भोर में श्रद्धालु हनुमानबाग चकोहीसे शेरवाघाट पहुंचेंगे। यहां से नाव के सहारे सरयू नदी पार कर अयोध्या जिले के शृंगी ऋषि आश्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे।

Back to top button