एक्शन में आए सीएम योगी,दो दिन में 16 एनकाउंटर 2 बदमाश ढेर 14 घायल
लखनऊ। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए है। सीएम के एक्शन में आने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दो दिन में 16 एनकाउंटर, 2 बदमाश ढेर, 14 घायल हो गए। इसके साथ ही 61 पुलिसकर्मी सस्पेंड/ लाइन हाजिर! सीएम के निर्देश पर सोशल प्लेटफॉर्म पर निगरानी और सख्त कर दी गयी है। माफिया समर्थक हैंडल वालों की सम्पत्ति, पारिवारिक बैकग्राउंड की छानबीन शुरू हो गयी है। अगले एक पखवारे में तेज कार्रवाई सम्भव है।