भाजपा नेता तेज प्रताप ऊर्फ सुड्डू सिंह ने नववर्ष पर आयोजित किया भंडारा वितरित किए कंबल
भाजपा नेता तेज प्रताप ऊर्फ सुड्डू सिंह ने नववर्ष पर आयोजित किया भंडारा वितरित किए कंबल
उप्र बस्ती जिले के नगर पंचायत गनेशपुर में रविवार को सिम्पी सिंह ने नववर्ष पर हनुमान मंदिर में माथा टेका। इसके बाद भंडारा आयोजित हुआ। भंडारा में पहुंचे लोगों को भाजपा नेता तेज प्रताप सिंह सुड्डू ने कंबल वितरित किया। चौपाल लगाकर उन्होंने आम जन की समस्याएं सुनीं। इस दौरान बच्चों के साथ नव वर्ष की खुशियां बांटी। नगर पंचायत चुनाव अभी तय नहीं है, मगर भाजपा के वरिष्ठ नेता तेज प्रताप क्षेत्र में पहुंच कर लोगों की समस्याएं सुन कर उसके निस्तारण के लिए लगे हुए हैं। रविवार को नववर्ष को लेकर उत्साहित नौजवानों के साथ वे गनेशपुर के कई गांवों में भ्रमण किए। भीड़ ने उन्हें हाथों-हाथ लिया। नववर्ष के बीच वह बच्चों के साथ घुलमिलकर उन्हें तोहफे भी दिए। चौपाल में तेज प्रताप सिंह ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि आमजन के हित में इस सरकार ने जहां खाने का इंतजाम किया वहीं छत भी मुहैया करा दी। चंदशेखर आजाद नगर में कंबल वितरित कर उन्होंने लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने का वादा निभाया। इस मौके पर भगवान मिश्रा, मोनी तिवारी, पारसनाथ यादव, सूरज हरिजन, राम बुझारत हरिजन, राम निहोर प्रजापति, चंद्र प्रकाश शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।