बस्ती मंडल में धान खरीद में हेराफेरी के आरोप में पीसीएफ के क्षेत्रीय प्रबंधक समेत पांच अधिकारी सस्पेंड
बस्ती मंडल में धान खरीद में हेराफेरी के आरोप में पीसीएफ के क्षेत्रीय प्रबंधक समेत पांच अधिकारी सस्पेंड
उप्र बस्ती जिले में खरीद एजेंसियों की ओर से धान की खरीद कर उसे मिलों को न देने पर प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने पीसीएफ के क्षेत्रीय प्रबंधक समेत पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। बस्ती मंडल में करीब 20 करोड़ का धान गबन पाया गया। लेकिन अधिकारियों के प्रयास से लगभग 17 करोड़ रुपये की रिकवरी हो चुकी है। शासन के निर्देश पर खरीदा गया धान 30 जून तक सभी समितियों को अनुबंधित मिलों तक पहुंचाना था। बस्ती की 17 समितियों ने धान समय से नहीं पहुंचाया। इसी दौरान एफसीआई ने धान जमा करने की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी। शर्त रखी कि वही धान जमा किया जाएगा, जो मौके पर होगा।
एमडी संजय कुमार ने लापरवाही पर बस्ती मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीएफ चंद्रशेखर, बस्ती के जिला प्रबंधक अमित कुमार, बस्ती के लेखाकार आशीष, सिद्धार्थनगर के जिला प्रबंधक अमित कुमार, लेखाकार और संतकबीरनगर के लेखाकार कम जिला प्रबंधक मुनेश्वर प्रसाद को निलंबित कर दिया है।