हर्रैया नगर पंचायत के लेखा लिपिक के विरुद्घ कैशबुक गायब करने ईओ ने दिया तहरीर

हर्रैया नगर पंचायत के लेखा लिपिक के विरुद्घ कैशबुक गायब करने ईओ ने दिया तहरीर

उप्र बस्ती जिले के हर्रैया नगर पंचायत के अनुचर की पिछले दिनों हुई मौत के मामले में फरार चल रहे हत्यारोपी लेखा लिपिक नित्यानंद सिंह के खिलाफ सोमवार को हर्रैया थाने में एक और तहरीर दी गई। जिसमें नगर पंचायत कार्यालय के वित्त एवं लेखा संबंधी कैशबुक गायब होने की बात कही गयी। लेखा लिपिक के फरार होने के कारण पिछले एक सप्ताह से उसके संबंधित अभिलेखों के हस्तांतरण की कवायद चल रही है। इस क्रम में कैशबुक सहित कई महत्वपूर्ण फाइलें नहीं मिल रही है। ऐसे में अधिशासी अधिकारी संजय राव ने सोमवार को थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की तहरीर दी है। 14 दिसंबर को नगर पंचायत कार्यालय के अनुचर शिवम पाठक का रहस्यमय परिस्थितियों में निकट के मनोरमा नदी से निकली सोती शव मिला था। 15 दिसंबर को मृतक की मां की तहरीर पर कार्यालय के लेखा लिपिक नित्यानंद सिंह पर हत्या का केस दर्ज हुआ। जिसके बाद से ही वह कार्यालय से गायब हो गया। इसी बीच सभासदों व अध्यक्ष के बीच हुए विवाद हो गया और सभासदों ने धरना शुरू कर दिया। धरना समाप्त करने के लिए सभासदों ने कैशबुक सामने लाने की शर्त रखी। ऐसे में एसडीएम के निर्देश पर नगर पंचायत के नियमित लिपिक राजेश्वर सिंह को नित्यानंद सिंह का चार्ज सौंपने की प्रक्रिया शुरू हुई। एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी को कैशबुक उपलब्ध कराने को कहा। मगर इओ और नगर पंचायत अध्यक्ष इस बारे में कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे पाए। इस बीच सोमवार को गायब कैशबुक को लेकर अधिशासी अधिकारी व कार्यालय के कर्मियों ने रखी आलमारियों को खंगाला मगर कैशबुक का पता नहीं चला। सूत्रों की माने तो कई अन्य महत्वपूर्ण फ़ाइले भी कार्यालय से गायब है। सभासदों ने कैशबुक गायब होने की सूचना एसडीएम को दी। एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी को इस बावत केस दर्ज कराने का निर्देश दिया। जिसके बाद देर सायं इओ संजय राव तहरीर लेकर थाने पहुंचे। इओ ने बताया कि सभी अभिलेखों के सुरक्षा का दायित्व लेखा लिपिक के जिम्मे था। एसएचओ शैलेश सिंह का कहना है कि तहरीर पर उचित कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button