मुंडेरवा क्षेत्र में रेलवे पटरी पर दो यात्रियों का शव मिला
मुंडेरवा क्षेत्र में रेलवे पटरी पर दो यात्रियों का शव मिला

उप्र बस्ती जिले में मुंडेरवा थानाक्षेत्र में रेलवे पटरी पर दो अलग-अलग जगह पर दो रेलवे यात्रियों का शव मिला है। इसमें एक शव की पहचान हो सकी है। पुलिस का कहना है कि शव रेलवे यात्रियों का है। ट्रेन से गिरकर उनकी मौत होने की संभावना है। मंझरिया रेलवे क्रॉसिंग से पूर्व लगभग 150 मीटर की दूरी पर विद्युत पोल संख्या- 555/24-26 के पास दोनों ट्रैक के बीच में शनिवार सुबह लगभग छह बजे पहला शव मिला। इसकी सूचना कीमैन अफसर अली ने स्टेशन अधीक्षक को दी। अधीक्षक ने मेमो भेजकर मुंडेरवा पुलिस को अवगत कराया। थानाध्यक्ष कमलेश गौड़ ने शव की जामा तलाशी ली, तो उसके पास पहचान से सम्बंधित कोई चीज नहीं मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि मरने वाले की उम्र लगभग 65 वर्ष है। दूसरा शव मुंडेरवा थानाक्षेत्र के जमोहे टेढ़ी गुमटी फ्लाईओवर के नीचे बांयी तरफ लोगों ने देखा। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष कमलेश ने शव की तलाशी में अहमदाबाद-छपरा का 15 नवम्बर का ट्रेन का टिकट और लखनऊ-गोरखपुर अवध डिपो की बस का टिकट मिला। जिस फैक्ट्री में वह मजदूरी करता था, उसकी स्लिप मिली। शव की पहचान सुदामा महतो (50) पुत्र कन्हैया, निवासी भगवानपुर थाना बैकुंठपुर, जिला गोपलगंज, बिहार के रूप में हुई