दोना-पत्तल कारोबारी के ठिकाने पर सीबीआई ने की छापेमारी

दोना-पत्तल कारोबारी के ठिकाने पर सीबीआई ने की छापेमारी

उप्र बस्ती जिले में मनी लांड्रिंग के मामले में सीबीआई टीम ने बृहस्पतिवार को बस्ती में दोना-पत्तल कारोबारी के यहां छापेमारी की। दिल्ली से आई पांच सदस्यीय टीम ने सुबह ही दुबौलिया क्षेत्र के सांड़पुर स्थित कारोबारी के घर और फैक्ट्री पर छापा मारा। सीबीआई टीम ने व्यवसायी के पूछताछ की और कुछ दस्तावेज व दो मोबाइल फोन सील करके साथ ले गई। सीबीआई की टीम साढ़े छह बजे दुबौलिया थाने पर पहुंची। टीम ने एसओ से एक महिला और दो पुरुष कांस्टेबल की मांग की। उनको साथ लेकर सांडपुर गांव निवासी रंजीत भारती उर्फ गोली के घर और फैक्ट्री पर छापेमारी की। परिवार के सभी लोगों के मोबाइल को जमा करा लिए। रंजीत पिछले तीन वर्षों से घर पर ही कृष्णा एग्रो नाम से दोना, पत्तल, गिलास और कप बनाने का काम करता है। इस दौरान रंजीत और उसके परिजनों से टीम दोपहर डेढ़ बजे तक पूछताछ की। उधर, रंजीत भारती ने कहा कि सीबीआई की टीम आई थी। अपना काम करके गई है। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि दिल्ली से सीबीआई की टीम आई थी। जरूरी दस्तावेज साथ ले गई है।

Back to top button