पुलिस मुठभेड़ में चार शातिर गोतस्कर गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
अमेठी। बुधवार की रात को जगदीशपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और गोतस्करों में मुठभेड़ हो गई जिसमें एक गोतस्कर गोली लगने से घायल हो गया। जगदीशपुर थानेदार धीरेंद्र यादव रात लगभग 3:10 पर जब लखनऊ-सुलतानपुर मार्ग के जामो मोड़ पर गश्त पर थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त उरुवा जंगल में मौजूद हैं जो गोवंशों को पकड़ने व गोकशी करने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना पर जगदीशपुर एसएचओ धीरेंद्र यादव तीन टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंच गए और आरोपियों को घेरकर आत्मसमर्पण के लिये कहा। पुलिस को देखकर आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जबाबी कार्रवाई में दारोगा शिवबक्स सिंह ने एक फायर किया जिससे 1 अभियुक्त के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य आरोपी भागने लगे जिन्हें दूसरी पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया ।
गोली लगने से घायल अभियुक्त ने अपना नाम मो0 अकमल (26) सिधियावां, जगदीशपुर, अमेठी बताया। अन्य पकड़े गए आरोपियों में निहालगढ़ निवासी रईश, पूरे बेलखरिया गुमानीगंज निवासी अरमान , और निहालगढ़ निवासी मजीद शामिल हैं।
मुठभेड़ में घायल अभियुक्त मो0 अकमल के पास से 315 बोर का एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने घटनास्थल पर बिछी एक पल्ली से गोकशी करने के उपकरण जिसमे 2 चापड़, 2 चाकू, 1 लकड़ी का ठीहा, प्लास्टिक की पन्नी और रस्सी बरामद किया ।
सीओ अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़े गए गोतस्कर गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत दर्ज मुकदमे में वाँछित थे।