कार ने बाइक सवार को रौंदा, पिता व पुत्र की मौत माँ घायल
लखीमपुर खीरी । जिले के मोहम्मदी शाहजहांपुर स्टेट हाईवे पर गांव बरैचा के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को रौद दिया।जिससे तीनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे।राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राइवेट जानकी एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया है।डॉक्टरों ने इलाज के दौरान पिता पुत्र को मृत घोषित कर दिया है।वही पत्नी की हालत नाजुक होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल शाहजहांपुर भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार बुधवार को शाम 7 बजे करीब एक बाइक पर सवार होकर विमलेश पुत्र मनोहर 36 वर्ष अपनी पत्नी शबनम के साथ डेढ़ वर्षीय पुत्र पीयूष निवासी कटिया मंडी शाहजहांपुर मोहम्मदी समूह का पैसा निकालने आए थे। घर वापस जाते समय उनकी बाइक बरैचा के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रहे कार चालक ने टक्कर मारकर रौंद दिया था।जिसमें तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे।सूचना पर निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आनंन-फानन में प्राइवेट एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जांच के दौरान डॉक्टर ने पिता पुत्र को मृत घोषित कर दिया है। वहीं उनकी पत्नी शबनम की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर किया गया है। कार चालक मौका पाकर भाग निकला पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू की है। मृतकों की शिनाख्त उनके पास मिले आधार कार्ड से हुई है। पुलिस ने उनके परिजनों को घटना की सूचना दी है।