ऑनलाइन गेमिंग में काफी पैसा गँवा देने के कारण ज्यादा कर्ज हो जाने से ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर किया सुसाइड
अमेठी: जनपद के रामगंज थाना क्षेत्र के त्रिशुंडी स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के जवान सुशांत कुमार शील (37) पुत्र प्रदीप कुमार सील ने मंगलवार शाम 5 बजे के करीब अपनी राइफल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। जिससे मौके पर ही जवान की दर्दनाक मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जवान सुशांत कुमार शील असम राज्य के रहने वाले थे और ऑनलाइन गेमिंग के कारण काफी पैसा गँवा चुके थे जिसके चलते ज्यादा कर्ज होने की बात सामने आ रही है जिससे वह मानसिक तनाव से ग्रसित चल रहे थे।
जानकारी के मुताबिक शाम को जवान सुशांत कुमार शील संतरी ड्यूटी पर तैनात थे इसी दौरान उन्होंने अपनी इंसास राइफल की नली गले के नीचे रखकर ब्रस्ट फायर कर दिया। मैगजीन में कुल 20 राउंड थे जिसमें से दो राउंड फायर होकर बाहर निकल गए और एक राउंड चैंबर में फंसा रह गया। जिसे बाद में पोस्टमार्टम हाउस ले जाकर राइफल को काक करके निकाला गया। शेष 17 राउंड रायफल मैगजीन से निकाले गए। ब्रस्ट फायर के झटके से राइफल की नली जबड़े के नीचे से ऊपर निकल गई। जवान की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद सुशांत को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर ले जाया गया। राजकीय मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ एस0के0 गोयल ने बताया कि जवान ब्रॉट डेड था और राइफल की नली गले मे फंसी हुई थी। नगर कोतवाली सुलतानपुर की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।