पेड़ से लटकता मिला बुजुर्ग का शव, हत्या की आशंका
पेड़ से लटकता मिला बुजुर्ग का शव, हत्या की आशंका
खझौला गांव के बड़ा पुरवा निवासी कन्हैयालाल चौधरी सतपाल महाराज के अनुयायी थे। गांव-गांव जाकर सत्संग कराते थे। उनकी पत्नी का पूर्व में ही निधन हो चुका है। दो बेटे अमित और सुमित हैं, दोनों की शादी हो चुकी है और गुजरात में परिवार संग रहकर काम करते हैं। साथ ही तीन बेटियां हैं, जिनकी भी शादी कन्हैयालाल कर चुके थे। वर्तमान में वह घर पर अकेले ही रहते थे। उनके घर के सामने एक आम का पेड़ आधा गिरा पड़ा है। इसी पेड़ पर रस्सी के सहारे उनका शव मंगलवार की सुबह लटकता मिला।
ग्रामीणों ने बताया कि कन्हैयालाल अपने घर पर अकेले ही रहकर खेती किसानी करते थे। साथ ही सतपाल महाराज के सत्संग के लिए व्यवस्था करने में सहयोग करते थे।
कन्हैयालाल के भतीजे सुभाषचन्द पुत्र भगवानदास ने प्रकरण में मुण्डेरवा पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटनास्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।