उमेश पाल हत्याकांड में शामिल गुड्डू मुस्लिम का वकील को धमकी देने वाला लेटर वायरल
लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल गुड्डू मुस्लिम का लेटर वायरल। एनकाउंटर पर पीआईएल दाखिल करने वाले अधिवक्ता को धमकी भरा लेटर। देवेंद्र तिवारी को मिली धमकी का लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल। देवेंद्र तिवारी ने की पुलिस को इस मामले पर शिकायत। धमकी भरे लेटर में सीएम योगी आदित्यनाथ, एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश का नाम भी शामिल। उमेश पाल हत्याकांड से लगातार फरार चल रहा है गुड्डू मुस्लिम, जारी है 5 लाख का इनाम।एसटीएफ की टीम लगातार गुड्डू मुस्लिम की तलाश में यूपी के कई जिलों में कर रही है तलाश।।