नगर पंचायत बभनान में 228 पीएम आवास लाभार्थियों से होगी रिकवरी

नगर पंचायत बभनान में 228 पीएम आवास लाभार्थियों से होगी रिकवरी

उप्र बस्ती जिले के नगर पंचायत बभनान में पीएम शहरी आवासीय योजना का धन पाने के बाद भी लाभार्थी आवास के निर्माण में रुचि नहीं ले रहे हैं। विभाग ने अब लाभार्थियों से धन वापस लेने की तैयारी कर ली है। वहीं कुछ लोगों को अपात्र घोषित करते हुए उनसे धन की रिकवरी के लिए नगर पंचायत कार्यालय पर नोटिस भी चस्पा कर दिया है। बभनान में 228 लाभार्थी प्रधानमंत्री शहरी आवासीय योजना का धन पाने के बाद भी निर्माण में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। कुछ तो आवास निर्माण के लिए भूमि का अभी तक चिह्नांकन नहीं किए हैं। पीओ डूडा लाभार्थियों के विरुद्ध तहसील से आरसी जारी कर धन की रिकवरी कराने की तैयारी कर रही है। वहीं योजना में रुचि नहीं दिखने वाले 42 लोगों को अपात्र घोषित करते हुए उनसे धन वापस करने के लिए नोटिस चस्पा कर दिया गया है। इस योजना में बहुत से ऐसे लोगों को भी पात्र बना दिया गया, जो नगर पंचायत के निवासी नही है।

Back to top button