गोण्डा में सभासद प्रत्याशी ने चुनाव चिन्ह छाता वार्ड में बांटा,आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज
गोण्डा में सभासद प्रत्याशी ने चुनाव चिन्ह छाता वार्ड में बांटा,आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज
गोण्डा जिले में एक सभासद प्रत्याशी के विरुद्ध आचार संहिता उल्लघन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। करनैलगंज नगर के एक वार्ड में प्रत्याशी द्वारा अपने चुनाव चिन्ह छाता का प्रचार करने के लिए छाता का वितरण किया गया और मोहल्ले के घरों में छाता लगा कर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। जिसकी शिकायत मिलने पर एसडीएम ने टीम भेजकर जांच कराई। जांच के बाद उन्होंने संबंधित प्रत्याशी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। करनैलगंज नगर के लेखपाल सुजीत कुमार भारती की तहरीर पर पुलिस ने बालकराम पुरवा वार्ड के सभासद प्रत्याशी मोहम्मद साबिर के विरुद्ध धाराएं 171 एच के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। उपजिलाधिकारी/ रिटर्निंग ऑफीसर करनैलगंज हीरालाल ने बताया कि किसी भी दशा में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा। जिन मोहल्लों में चुनाव चिन्ह का बैनर, पोस्टर या अन्य प्रचार सामग्री पाई जाएगी उसके विरुद्ध कार्रवाई करते हो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।