एटीएम से छेड़छाड़ कर बैंकों से ठगी करने वाले दो अन्तर्राजीय साइबर अपराधी गिरफ्तार

गोण्डा। एटीएम से छेडछाड कर बैको से ठगी करने वाले दो अन्तर्राजीय साइबर अपराधियो को पुलिस एसओजी साइबर की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर विभिन्न बैको के एटीएम कार्ड व एटीएम खोलने में आने वाली सामग्री के साथ साथ एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद कर जेल भेजा है। बताते चले कि आईडीबीआई बैंक के ब्रांच हेड उदित कुमार द्वारा नगर कोतवाली मे एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। बीते महीने 12 जनवरी 023 को आईडीबीआई बैंक की गोण्डा शाखा मे लगे एटीएम मशीन से धोखाधडी कर पन्द्रह हजार रूपए की चोरी की गयी है जिसकी जानकारी बैंक को 31 जनवरी  को 12 जनवरी को फेल ट्रांजेक्शन का निस्तारण करते समय लगी। जिसके सम्बन्ध मे नगर कोतवाली मे मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

जिसके सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के नेतृत्व में साइबर सेल सर्विलांस व एसोओजी की टीम गठित की गयी थी। जिसको लेकर टीम ने वाहिद पुत्र अजीज खाॅ नि0ग्राम वार्ड नं0-13 अलीगंज जनपद एटा व फैजान खान पुत्र अकील खान ग्राम मेवाती नगला थाना ताजगंज जनपद आगरा को गिरफ्तार कर विभिन्न बैको के आठ एटीएम,दो मोबाइल,एटीएम खोलने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री के साथ साथ एक स्विफ्ट डिजायर कार एवं 21 सौ रूपए नगद बरामद किए है। गिरफ्तार अपराधियो  विरूद्ध थाना उमरीबेगमगंज में सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर  कार्यवाही की गयी है।

 

गिरफ्तार अपराधियो ने अपराध करने का बताया तरीका

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया की एटीएम मशीन में कार्ड लगाकर ट्रांजैक्शन से संबंधित समस्त कार्यवाही को पूरा करते थे और जैसे ही पैसा एटीएम मशीन की ट्रे से बाहर आने वाला होता था हम एटीएम मशीन का पावर सप्लाई का तार निकाल देते थे जिससे ट्रांजैक्शन फेल हो जाता था और पैसा ट्रे से बाहर निकल आता था अगर पैसा बाहर आने में कोई समस्या होती थी तो हम उसे अपने पेचकस और वायर से बाहर निकाल लेते थे इसके बाद बाहर निकल कर बैंक कस्टमर केयर को फोन कर ट्रांजैक्शन फेल की शिकायत दर्ज करा देते हैं बैंकिंग नियमों के अनुसार कुछ दिनों में धनराशि हमारे खाते में वापस आ जाती थी इस तरीके से हमने कई जिलों और कई राज्यों में ठगी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button