जेडी कार्यालय पर माध्यमिक शिक्षकों ने धरना दिया

जेडी कार्यालय पर माध्यमिक शिक्षकों ने धरना दिया

उप्र बस्ती उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की मंडल की इकाई ने शुक्रवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक के कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान सभा की गई। सभा क बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन संयुक्त् शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्र काे दिया। शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा पहले माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों पूरी तरह से प्रबंधकीय व्यवस्था का दंश झेल रहे थे। माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की दशा और दिशा सुधारने का बीड़ा उठाया और उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया। कहा कि संगठन ने शिक्षकों का वेतन वितरण अधिनियम, पद से पद की समानता, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की स्थापना कराई, लेकिन इस सरकार ने पुरानी पेंशन, सामूहिक जीवन बीमा व विभिन्न प्रकार के भत्तों की खत्म कर दिया। 11 जुलाई को विधान मंडल दल के दोनो सदनों में शिक्षकों पर अंकुश के लिए कानून बना दिया गया। इसके बाद सरकार ने नए कानून लाकर शिक्षकों के अधिकार को समाप्त कर दिया। यह हित में नहीं है। नए शिक्षा आयोग में शिक्षकों की सेवा सुरक्षा से संबंधित कोई धारा नहीं जोड़ी गई है। शिक्षकों को प्रबंधकों के अत्याचार को सहने के लिए विवश कर दिया है। परंतु शिक्षक समुदाय इस अत्याचार को सहने के लिए बाध्य नहीं होगा। अब जब सरकार ने अपनी कुटिल मंशा जाहिर कर दी है। शिक्षकों के पास वेतन की अतिरिक्त खोने के लिए कुछ भी नहीं है। शिक्षक अब अपने हक के लिए प्रदेश व्यापी जेल भरो आंदोलन शुरू करेगा। गोरखपुर के ज़िलाध्यक्ष श्याम नारायण सिंह, संत कबीर नगर के अध्यक्ष हरिबक्श सिंह, संत कबीर नगर के जिला मंत्री अवध नारायण मिश्र, जनपद सिद्धार्थनगर के जिला मंत्री डॉ हृदय नारायण मिश्र, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह, प्रधानाचार्य परिषद-बस्ती के अध्यक्ष राम कोमल सिंह, प्रधानाचार्य योगेश शुक्ल ने अपनी बात रखी।

Back to top button