बस्ती के सड़को पर जल्द दौड़ेगी बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर-रवि चौधरी
बस्ती के सड़को पर जल्द दौड़ेगी बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर-रवि चौधरी
उप्र बस्ती जिले में प्रकाश बजाज शोरूम पर बृहस्पतिवार को ग्राहको की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रकाश बजाज के प्रोपराइटर रवि चौधरी ने किया। कहा कि बजाज स्कूटर एक बार फिर जिले की सड़कों पर दौड़ने वाला है। इस बार चेतक अपने इलेक्ट्रिक के रूप मे आ रहा है। बजाज ने इसके कई मॉडल विकसित किए हैं जो अपने लुक और खूबियों के चलते ग्राहकों की पहली पंसद बनेगी। बजाज के चेतक माडल को लेकर खासी उत्सुकता देखी जा रही है। अब उनके बरसों के इंतजार के खत्म होने की बारी आ गई है। बजाज ने अपने स्कूटर को अपने पुराने मेटल स्ट्रक्चर पर ही उतारा है। मेटल बॉडी के कारण स्कूटर का वजन सवा कुंतल का है जो स्कूटिंग के समय इसे सड़क पर फिसलन ओवर जम्पिंग से छुटकारा मिलेगा। चालना भी आसान होगा। जो एक बार चार्ज करने पर सवा सौ किलोमीटर से अधिक की दूरी भी तय करेगी। यही नहीं चार्जिंग में भी कम समय लगेगा। कंपनी ने इसे स्मार्ट लुक के साथ कई रंगो मे भी उपलब्ध होगी। इस मौके पर सुजीत चौधरी, जय प्रकाश पांडेय,प्रमोद सिंह,संदीप श्रीवास्तव, राजेंद्र श्रीवस्तव, सूरज कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।