बहराइच की विदुषी जायसवाल को “डबल क्राउन”
राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट तीसरे दिन ओपेन वर्ग में खेले गए 86 मुकाबले
बहराइच । डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक एसोसिएशन बहराइच के तत्वाधान में इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही स्व.मदनलाल अग्रवाल स्मारक राज्य स्तरीय आमंत्रण बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन ओपेन वर्ग में सिंगल व डबल्स के 86 मुकाबले खेले गये।
बालिका एकल अंडर 15 वर्ग में बहराइच की विदुषी जायसवाल आज सेलेब्रिटी बनती दिखलाई दी। विदुषी ने बहराइच की ही अपनी साथी प्रतिद्वंदी अरूणिमा यादव को संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 21-10, 18-21, 21-10 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया।
बालिका वर्ग अंडर 15 युगल मुकाबले में भी बहराइच की विदुषी जायसवाल और अरूणिमा यादव की जोड़ी ने अयोध्या की काव्या दूबे व तनु पाल को 21-12, 21-10 के आसान सेटों में हराकर जीत का सेहरा अपने नाम किया।
खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार अंडर 15 एकल बालक वर्ग के सेमीफाइनल में ऐश्वर्य वर्मा बाराबंकी ने लखनऊ के हिमांश राज को 21-11, 21-15 से हराकर तथा रजत तिवारी लखनऊ ने लखनऊ के ही प्रद्युम्न मिश्र को 21-10, 21-11 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
अंडर 17 एकल बालक वर्ग के सेमीफाइनल में हुसेन अंसारी गोरखपुर ने लखनऊ के शिवम यादव को 21-10, 21-14 से तथा ऐश्वर्य वर्मा बाराबंकी ने बहराइच के पृथ्वी सांस्कृत्यान को संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 21-10, 18-21 व 21-18 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
ओपेन वर्ग में आदित्य चंद मिश्रा बहराइच व मुकुल वर्मा लखनऊ के मध्य खेले गये मैच में आदित्य 30-17 से विजयी रहे।
राज वर्धन सिंह बहराइच ने गोविंद बहराइच को 30-21 से, ऋषभ कानपुर ने ओम अयोध्या को 30-19 से, आकाश आजमगढ़ ने सूर्य लखनऊ को 30-7 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
महिला ओपन सिंगल वर्ग में शगुन गोरखपुर ने गरिमा बहराइच को 30-11, निष्ठा अयोध्या ने रहनुमा बहराइच को 30-2 से पराजित किया।
निर्णायक के रूप में बरखा गुप्ता ,रिया सिंह,अंशराज,मोनिस खान व मैच कंट्रोलर प्रवीण राज व तकनीकी समन्वयक ए. आर. अंसारी मौजूद रहे।
आज की स्पर्धाओं में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि करन वीर सिंह ने मैदान पर पहुंच कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
टूर्नामेंट संयोजक श्यामकरन टेकड़ीवाल, ओलम्पिक एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष मल्होत्रा, सचिव मनोज कुमार गुप्ता, कुषुमेन्द्र सिंह, आदि ने कोर्ट में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
इनके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर व्यापार मंडल के विनोद अग्रवाल, भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जीतू, राजन सिंह, अखिलेश यादव गोले, वरिष्ठ खिलाड़ी अनिल जायसवाल, संजीव सोलंकी, अमरेंद्र सिंह, राजेश रस्तोगी, अनुतोष कमल, अटल सिंह, बृजेश सिंह, दिव्यांशु तलरेजा, यश मिश्र के अलावा अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।
ओलम्पिक एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष मल्होत्रा ने बताया कि शनिवार को बचे हुए फाइनल मैच होंगे। दोपहर 12.30 बजे फाइनल मैचों के साथ टूर्नामेंट का समापन समारोह आयोजित किया गया है।
सचिव मनोज गुप्ता ने बताया कि समापन समारोह की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी रवि गिरी जी करेंगे, मुख्य अतिथि पूर्व कमिश्नर आइएएस अजय दीप सिंह व विशिष्ट अतिथि ओलंपिक एसोसिएशन के प्रादेशिक महासचिव आनंदेश्वर पांडे, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, माननीय विधायक गण, एमएलसी, प्रबुद्ध वर्ग, समाजसेवी व व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे।
ओलम्पिक एसोसिएशन ने समस्त खेल प्रेमियों से समापन समारोह में मौजूद रहकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने की अपील की है।