लखीमपुर में विधायक योगेश वर्मा को पीटने के मामले में अवधेश सिंह,पुष्पा सिंह समेत कई के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज
लखीमपुर में विधायक योगेश वर्मा को पीटने के मामले में अवधेश सिंह,पुष्पा सिंह समेत कई के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज
लखीमपुर जिले में अर्बन बैंक विवाद सुर्खियों में। सातवें दिन वरिष्ठ अधिवक्ता / अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर अवधेश सिंह, उनकी पत्नी पूर्व अध्यक्ष अर्बन बैंक पूर्व ब्लाक प्रमुख पुष्पा सिंह संग्राम सिंह नीरज सिंह व 40 अन्य पर विधायक लखीमपुर योगेश वर्मा की तहरीर पर बीती अर्धरात्रि के करीब कोतवाली लखीमपुर में एफआईआर दर्ज कर ली गयी। यह जानकारी इंस्पेक्टर अम्बर सिंह ने दी। मुकदमा संख्या 793 /24 में बीएनएस की धारा 189 2 अनधिकृत जमावड़ा 115 2 चोट पहुचाने की नीयत से हमला, 351 2 धमकी 362 बल पूर्वक हटाने का प्रयास, 131 हिंसा 304 1 आभूषण छीन कर भागना आदि 7 आपराधिक धाराएं है। इंस्पेक्टर कोतवाली लखीमपुर एचपी यादव विवेचक हैं।। 9 अक्टूबर से 14 तक एफआईआर नही हुई। विधायक योगेश वर्मा 37 विधायक लेकर लखनऊ में स्पीकर सतीश महाना से मिले। इसी दिन शाम सीएम से मिले। सीएम ने अवधेश सिंह, पुष्पा सिंह, अनिल यादव, ज्योति शुक्ला को संगठन से बात करके बीजेपी से निकलवा दिया। एफआईआर के निर्देश भी दे दिए। 14 की रात लखनऊ से अखबार एफआईआर की पीडीएफ मांगने लगे । सीओ सिटी व कोतवाल ने रात में बताया कि एफ आईआर के निर्देश नही है। एसपी को काल की गई नही उठी। मीडिया को बताने में परहेज किया गया। आधी रात को एफआईआर हुई। यहाँ यह भी बताना है कि नए प्रावधानों में अब 14 दिन तहरीर की जांच पुलिस कर सकती है।इस लिए एफआईआर करने को बाध्य नही किया जा सकता है।